अगर आप blogging करते हो तो आपको पता होगा की amp plugin क्या है। काफी सारे ब्लॉगर amp plugin का इस्तेमाल कर रहे है क्यूकी google ने इसे खुद ही suggest किया है। इस के इस्तेमाल के काफी सारे फायदे है ओर नुकसान भी है।
फिलहाल ज्यादा तर ब्लॉगर इस plugin को इस्तेमाल करके खुश नहीं है इस लिए काफी लोगो ने इसका इस्तेमाल करना बंद किया है। amp plugin को इन्स्टाल ओर एक्टिवेट करना आसान है मगर इसे uninstall करना न काफी मुश्किल है।
normally हम किसी भी plugin को डाइरैक्ट deactivate करके डिलीट कर देते है पर amp plugin को इस तरहा uninstall करना काफी भरी पड़ सकता है। जब हम किसी भी वैबसाइट पे amp plugin को इन्स्टाल कर के एक्टिवेट करते है तब वो पूरी वैबसाइट amp मे कन्वर्ट हो जाती है।
उस वैबसाइट के सारे पेज ओर पोस्ट amp मे कन्वर्ट होके आपके सर्वर पे सेव हो जाते है। जब कोई mobile से आपकी पोस्ट को पढ़ ने की कोशिश करता है तब google उसे आपकी amp वाले पेज ही दिखाता है। अगर आप amp को डाइरैक्ट uninstall ओर डिलीट करते हो तब अगर कोई आपकी पोस्ट पे मोबाइल से क्लिक करता है तब उसे 404 error दिखाई देता है।
यानि आपकी पूरी वैबसाइट मोबाइल users को 404 ही दिखाई देगी यानि आपका traffic ओर google adsense अर्निंग पे बुरा असर पड़ता है। amp plugin को uninstall करने के कुछ तरीके है जिस के मदत से आपका 404 वाला error हट जाएगा।
Contents
amp plugin को uninstall करने की क्या वजह है ?
amp एक ऐसा plugin है जो आपकी वैबसाइट की लोडिंग की स्पीड को काफी बढ़ा देता है। ये plugin हर एक पेज को amp मे कन्वर्ट कर के HTML and JavaScript को minimize कर देता है।
- अगर आपके वैबसाइट पे ऍड शो कर रही है तो ये plugin उस ऍड को पेज लोड होने के कुछ सेकंड बाद दिखाता है जिस कारण आपकी अर्निंग कुछ हद तक कम हो जाती है ओर amp pages पे आप सिर्फ 2 या 3 ही ऍड लगा सकते हो इस का पूरा असर आपके अर्निंग पे होता है।
- जब आप किसी भी amp पेज को ओपेन करते है तब आपको सिर्फ वो पेज ही दिखाई देता पर आपको पूरी वैबसाइट नहीं दिखाई देती ओर नहीं कोई नैविगेशन मेनू। अगर नैविगेशन मेनू नहीं दिखाई देगा तो आप उस वैबसाइट के ओर पोस्ट नहीं पढ़ सकते हो इस कारण आपके कन्वर्शन ओर views कम हो सकते है जिसका सीधा असर आपके अर्निंग पे पड़ सकता है।
amp plugin को सही तरीके से कैसे uninstall करे ?
amp plugin को uninstall करनेके लिए आपको पहले wordpress के plugins मेनू मे जाके amp plugins को deactivate करना है ओर उसे डिलीट करना है।डिलीट होने के बाद आपके पेज पे 404 का error दिखने लगेगा इस लिए आपको अब redirection सेट करना होगा।
redirection सेट करने के दो तरीके है एक manual ओर दूसरा automatic।
manual तरीके से redirect करे
manual तरीके से redirect करने के लिए आपको पहले आपके wordpress के filemanager मे जाना होगा जहा आपको .htaccess फ़ाइल दिखाई देगी। आपको .htaccess फ़ाइल को edit mode मे ओपेन करना है ओर उस फ़ाइल के नीचे bottom पे एक कोड़ paste करना है जो इस प्रकार है
// Redirect AMP to non-AMP
RewriteEngine On
RewriteCond %{REQUEST_URI} (.+)/amp(.*)$
RewriteRule ^ %1/ [R=301,L]
कोड को paste करने के बाद आपको save and close पे क्लिक करना है। ओर ये जरूर देखना है के आपके पेज redirect हो रहे है की नहीं।
automatic तरीके से redirect करे?
इस मेथड मे आपको Redirection नामके plugin को इन्स्टाल करना हो।इन्स्टाल होते ही आपको उस plugin के setting मे जाना है जहा आपको कोड को paste करना है जो इस प्रकार है।
/(.*)\/amp
https://site name .com/$1
आपको redirection पे क्लिक करना है जहा आपको Source URL: ओर Target URL: दिखाई देगा।आपको Source URL: मे /(.*)\/amp इस कोड को paste करना है ओर
आपको Target URL मे https://site name .com/$1 इस कोड को paste करना है।https:// के आगे आपको आपकी वैबसाइट का नाम डालना है।
अब आपको add redirect पे क्लिक करना है। ओर ये जरूर देखना है के आपके पेज redirect हो रहे है की नहीं।
तो दोस्तो ये था आसान तरीका जिस से अप आपकी amp convert वैबसाइट को एक नॉर्मल वैबसाइट मे convert कर सकते हो ओर वो भी बिना किसी दिक्कत के।
दोस्तो मेरा नाम प्रशांत पाटिल है।मे इस ब्लॉग का लेखक हु ओर पार्टटाइम ब्लॉगर हु ओर मुझे लिखना बेहद पसंद है।मे इस ब्लॉग के जरिये share market,crypto currency,online job,business ideas के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी साझा करना चाहता हु। मे आपसे ये वादा करता हु की मेरा ब्लॉग पढ़ने के बाद आपको काफी फाइदा होगा।
|| वंदे मातरम ||