दोस्तो दुनिया भर मे क्रिकेट के शौकीन की भरमार है। हर एक घर मे आपको क्रिकेट का शौकीन जरूर मिलेगा इस से अंदाजा आप लगा सकते हो की क्रिकेट का खुमार अपने चरम पर है। क्रिकेट मे सबसे ज्यादा देखने वाली सिरीज़ IPL की है जिसका इंतजार काफी लोग करते है।
हर कोई मैच देखना चाहता है पर स्टेडियम मे जाके देखना हर किसी के बस की बता नहीं है। ज्यादा तर लोग ऑनलाइन मैच देखना पसंद करते है क्यूकी सबके पास आज smartphone है पर उनको ये पता नहीं होता की आखिर फ्री मे मैच देखे तो कहा से?
आज मे आपको बता ने वाला हु की how to watch ipl live for free यानि घर बैठे आसानी से क्रिकेट देखने का लुप्त उठा सकते है।
Contents
how to watch ipl live for free on mobile 2022
वैसे तो आपको काफी सारे एप्लिकेशन मिल जाते है जहा से आप आसनी से IPL match online देखा सकते है। मगर आज मे आपको एक ऐसे एप्लिकेशन के बारे मे बताने वाला हु जो आपको कानूनी तरीके से मे IPL देखने की सुविधा देता है।
इस एप्लिकेशन के मदत से आप आसानी से IPL match live देखा सकते है ओर वो भी अपने मोबाइल मे ओर हाइ क्वालिटी मे बिना ज्यादा डाटा बर्बाद किए।
how to watch ipl live for free with disney hotstar
दोस्तो जिस एप्लिकेशन की मे बारे मे मैं बताने वाला हु उसका नाम है disney hotstar। आपको बता दु की IPL मैच का प्रसारण का अधिकार सिर्फ ओर सिर्फ star sports के पास है ओर इनका टाई अप HOTSTAR से है।
यानि अगर आपको tv पर लाइव मैच देखना है तो star स्पोर्ट्स चैनल पे देखना होगा ओर अगर आपको मोबाइल पे देखना है तो HOTSTAR पे देखना होगा ओर वो भी subscription लेके।
how to watch ipl live for free without subscription
अगर आपको फ्री मे बिना subscription के ipl मैच देखना है तो आपको गैर कानूनी एप्लिकेशन की मदत लेनी होगी। पर हम आपको एक कानूनी तरीका बताने वाले है जहा आप subscription लेके मैच का आनंद ले सकते है ओर वो भी काफी सस्ते मे।
- एप्लिकेशन इन्स्टाल होने के बाद आपको app को ओपेन करना है
- आपको disney hotstar का subscription लेना जरूरी है तब जाके आप live मैच देखा सकते है
- आपको महीने के 149 rs या फिर साल के 499 rs देने होंगे मे suggest करता हु की आप jio के प्लान के माध्यम से subscription लेले।
- दोस्तो आपको live मैच से लेके webseries,movies,shows भी देखने मिलते है।
तो दोस्तो इस तरीके से आप disney hotstar पे आसनी से live मैच देख सकते हो पर अको कुछ पैसा खर्च करना होगा।
दोस्तो मेरा नाम प्रशांत पाटिल है।मे इस ब्लॉग का लेखक हु ओर पार्टटाइम ब्लॉगर हु ओर मुझे लिखना बेहद पसंद है।मे इस ब्लॉग के जरिये share market,crypto currency,online job,business ideas के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी साझा करना चाहता हु। मे आपसे ये वादा करता हु की मेरा ब्लॉग पढ़ने के बाद आपको काफी फाइदा होगा।
|| वंदे मातरम ||