दोस्तो 2021 से क्रिप्टो करेंसी काफी तेजी मे है। हर कोई cryptocurrency को बरिके से समाजना चाहता है। आपको youtube पर cryptocurrency के बार मे काफी जानकारी मिल जाएगी मगर काफी कम ही हिन्दी मे आर्टिकल देखने को मिलते है।
आज मे आपको cryptocurrency का सबसे बड़ा कोईन यानि bitcoin को फ्री मे कमाने के तरीका बताने वाला हु जहा आप निरंतर bitcoin mine कर सकते हो। ये जो तरीका है इस के इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल फोन से रोजाना crypto mining कर सकते हो ओर वो भी एक एप्लिकेशन के मदत से जिस का नाम है STORMGAIN
Contents
- 1 क्या है stormgain ?
- 2 stormgain का इतिहास ?
- 3 क्या stormgain से पैसे कमाए जा सकते है ?
- 4 stormgain download link
- 5 stormgain से mining कैसे करे ?
- 6 क्या stormgain से mining करने से नुकसान हो सकता है ?
- 7 क्या stormgain लीगल है | is stormgain legit ?
- 8 stormgain क्यू फ्री मे mining की सुविधा देता है ?
- 9 stormgain से ट्रेडिंग कैसे करे ?
- 10 stormgain से होने वाले लॉस से कैसे बचे ?
- 11 stormgain से प्रॉफ़िट कैसे withdraw करे ?
- 12 stormgain से कितना प्रॉफ़िट withdraw कर सकते है?
- 13 ट्रेडिंग करते वक्त सावधानी रखे ?
क्या है stormgain ?
stormgain एक crypto trading एप्लिकेशन है जहा आप cryptocurrency का ट्रेडिंग कर सकते हो ओर इस की एक खास बात ये है की ये cloude mining की सुविधा देता है।
स्टॉर्मगैन एक क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो अपने उपयोगकर्ताओं को बाजार में अग्रणी क्रिप्टो ट्रेडिंग अनुभव देने के लिए उन्नत सुविधाओं का एक समूह पैक करता है।
प्लेटफ़ॉर्म में उन्नत ट्रेडिंग टूल और चार्टिंग, 300x तक लीवरेज, एक स्लीक यूजर इंटरफेस, 24/7 लाइव सपोर्ट और ट्रेड करने के लिए क्रिप्टो बाजारों की एक श्रृंखला शामिल है।
पोजीशन 0% कमीशन के साथ खोली जाती है और लीवरेज ट्रेडों पर कोई ब्याज नहीं लगता है। प्रीमियम सिग्नल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी उपलब्ध हैं। ये सुविधाएँ एक बेजोड़ बिटकॉइन माइनिंग अनुभव का लाभ उठाने के लिए गठबंधन करती हैं।
stormgain का इतिहास ?
stormgain की शुरुआत 2019 मे लंदन शहर से crypto trading platform के रूप मे हुई थी जिस के संस्थापक Alex Althausen है।
ये एक पब्लिक कंपनी है जिस मे आज 200 से ज्यादा लोग काम करते है। आज 2022 मे stormgain के दुनिया भर मे 230 से भी ज्यादा शहरो मे treding की सुविधा देता है ओर 5000000 लाख से भी ज्यादा उपयोगकर्ता है।
stormgain ने काफी कम समय मे बड़ी कामयाबी ओर भरोसा हासिल किया है। स्टॉर्मगैन वित्तीय आयोग के ब्लॉकचैन एसोसिएशन का भी सदस्य है, जो एक सुरक्षित और पूरी तरह से विश्वसनीय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।
क्या stormgain से पैसे कमाए जा सकते है ?
जी हा आप stormgain app से ट्रेडिंग करके आसनीसे पैसे कमा सकते है। आपको सिर्फ stormgain एप्लिकेशन को आपके आंड्रोइड फोन मे इन्स्टाल करना है।
आपको stormgain cloud mining के जरिये फ्री मे BTC mine करना है ओर उसी mining किए गए पैसो से आपको ट्रेडिंग करनी है जहा आपको फ्री मे पैसे कमाने का मौका मिलता है। आप अपना प्रॉफ़िट आसनी से withdraw कर सकते हो।
stormgain download link
stormgain से mining कैसे करे ?
- पहले आपको stormgain एप्लिकेशन को download करना है।
- इन्स्टाल करने के बाद आपको रजिस्टर करना होगा।
- अब आपको एप्लिकेशन के नीचे miner सेक्शन मे जाना है
- अब आपको गोल सिंबल को टैप करना है ओर captcha पूरा करना है
- अब आपकी mining शुरू हो चुकी है
- आपको हर 4 घंटे मे बार बार mining के सिंबल को क्लिक कर के mining जारी रखनी है
आप10 $ mining होने के बाद ही अमौंट withdraw कर सकते है। आपको withdraw किए गए राशि का इस्तेमाल करके trading करना है ओर पैसे कमाने है।
क्या stormgain से mining करने से नुकसान हो सकता है ?
नहीं stormgain आपको आपके स्मार्ट फोन से mining करने की सुविधा प्रदान करता है। ये एक cloude mining है जहा किसी भी प्रकार का डाटा,प्रॉसेसर ,ग्राफिक या RAM का इस्तेमाल नहीं होता है।
अगर आपका फोन बंद भी रहे तो भी आपकी mining जारी रहती है। ये एप्लिकेशन किसी भी प्रकार का डाटा आपके मोबाइल से रेकॉर्ड नहीं करता है यानि आपकी गोपनियता बरकरार रहती है। बिना कुछ मेहनत आपको ये पैसे कमा के देता है।
क्या stormgain लीगल है | is stormgain legit ?
stormgain एक cloude mining platform है जहा आप फ्री मे BTC mining कर सकते हो। स्टॉर्मगैन वित्तीय आयोग के ब्लॉकचैन एसोसिएशन का भी सदस्य है, जो एक सुरक्षित और पूरी तरह से विश्वसनीय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।
आज stormgain के दुनिया भर मे 230 से भी ज्यादा शहरो मे 5000000 से भी ज्यादा उपयोगकर्ता है ओर काफी कम समय मे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक संतुष्ट है। आज तक stormgain के खिलाफ कुछ भी गैरकानूनी कम करने का आरोप नहीं है यानि stormgain एक विश्वसनीय प्लैटफ़ार्म है।
stormgain क्यू फ्री मे mining की सुविधा देता है ?
जैसा की आप जानते हो की stormgain एक crypto trading एप्लिकेशन है जहा आप ट्रेडिंग कर सकते हो ओर पैसे कमा सकते हो जब भी आप आपका प्रॉफ़िट अपने बैंक खाते मे ट्रान्सफर करते हो तब आपको कुछ ट्रेडिंग fees देनी पड़ती है यानि stormgain कुछ % कमा लेता है मतलब की जितनी ज्यादा ट्रेडिंग करके आप प्रॉफ़िट कमाओगे उतना है ज्यादा stormgain प्रॉफ़िट कमा लेता है।
पहले तो आप फ्री mining करके trading कर सकते हो ओर प्रॉफ़िट कमा सकते हो। धीरे धीरे आप पूरी ट्रेडिंग सीख जाओगे ओर आपको प्रॉफ़िट मिलना चालू हो जाएगा फिर आगे चलके आप अपनी जेब का पैसा भी ट्रेडिंग लगा दोगे ओर प्रॉफ़िट कमाना चालू कर दोगे।
stormgain से ट्रेडिंग कैसे करे ?
- जब आपके 10$ पूरे हो जाए तब आपको उस अमौंट को withdraw करना है।
- आपको एप्लिकेशन के नीचे trading सेक्शन मे जाना है
- अब आपको काफी सारे coin दिखाये देंगे
- बस आपको ये तय करना है की आप किस coin को खरीदना सही समजते हो
- जिस coin पे आपको ट्रेडिंग करना है उस coin पर आपको क्लिक करना है
- अब आपको BUY पे क्लिक करना है
- आपकी ट्रेडिंग तुरंत शुरू हो जाएगी
ट्रेडिंग करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है की कोनसा coin आज tranding मे है ओर सोच समज कर ही ट्रेडिंग करे।
हर सेकंड कोइन ऊपर नीचे होते रहता है आपको इस का ध्यान रखना होगा आपको हमेशा आपकी नजर कोइन के ग्राफ पर टिकानी होगी।
अगर आपका आधा $ डोल्लर भी बनता है तब आप तुरंत ट्रेडिंग बंद करे ओर फिर से ट्रेडिंग शुरू करे ऐसा करके आप धीरे धीरे पूरे दिन मे प्रॉफ़िट कमा पाओगे ओर नुकसान भी नहीं होगा।
stormgain से होने वाले लॉस से कैसे बचे ?
ट्रेडिंग मे प्रॉफ़िट ओर लॉस तो होता ही रहता है इस लिए हर कोई ये प्रयास करता है की कम से कम लॉस कैसे हो या लॉस ही ना हो। ऐसे ही stormgain मे आपको लॉस होने से बचने के लिए stop loss की सुविधा दी जाती है।
यहा stop loss के जरिये आप अपना होने वाला लॉस रोक सकते हो ओर सही प्रॉफ़िट कमा सकते हो। फिर भी crypto मार्केट मे हर पल काफी हलचल होती रहती है ये काफी riskey मार्केट है यहा आपको हर पल ध्यान देना पड़ता है। अगर सही रणनीति का इस्तेमाल करे तो आप हमेशा प्रॉफ़िट कमा सकते हो।
- Top 10 small business ideas in hindi 2021 | कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये
- blog se paise kaise kamaye 2022| ब्लॉग से पैसे कमाने के 8 आसान तरीके
stormgain से प्रॉफ़िट कैसे withdraw करे ?
दोस्तो आप जो mining कर रहे हो वो राशि आप सिर्फ ट्रेडिंग मे इस्तेमाल कर सकते हो,वो राशि आप कभी भी आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर नहीं कर सकते।
अपने जो भी ट्रेडिंग से प्रॉफ़िट कमाया है सिर्फ आप उसी को ही अपने बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर सकते हो। इस लिए आपको ज्यादा से ज्यादा ट्रेडिंग करके ज्यादा प्रॉफ़िट कमा लेना है। अब कमाया हुआ प्रॉफ़िट अपने बैंक खाते मे कैसे ट्रान्सफर करे इस लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
- आपको stormgain एप्लिकेशन के अंदर wallet सेक्शन मे जाना है
- अब आपको tether पे क्लिक करना है
- अब आपको नीचे deposite,exchange ओर withdrawal का ऑप्शन दिखाई देगा
- आपको withdrawal के ऑप्शन को क्लिक करना है
- आपको new request पे क्लिक करना है
- अब आपको अमौंट मे जितना अमौंट आपको withdraw करना है वो डालना है
- payment method मे tether USDT ERC -20 सिलैक्ट रखना है
- USDT withdrawal address मे आपका wazirx का पेमेंट code डालना है या फिर अप QR CODE स्कैन कर सकते हो
- अब आपको withdraw पे क्लिक करना है
wazirx का पेमेंट कोड़ कहा मिलेगा ?
- आपको आपके wazirx एप्लिकेशन को ओपेन करना है।
- अब आपको funds सेक्शन मे जाना है
- आपको ऊपर सर्च बॉक्स मे USDT को सर्च करना है
- अब आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे depost ओर withdraw
- आपको deposit पे क्लिक करना है
- अब आपको QR कोड ओर उसके नीचे एड्रैस दिखाई देगा
- या तो आपको उस QR कोड को स्कैन करना है या फिर आपको नीचे वाले एड्रैस को कॉपी करके stormgain के withdrawal एड्रैस सेक्शन मे पेस्ट करना है
इस तरीके से आप आपका सारा प्रॉफ़िट wazirx मे ट्रान्सफर कर सकते हो ओर फिर वह से सीधा आपके बैंक अकाउंट मे
stormgain से कितना प्रॉफ़िट withdraw कर सकते है?
अगर प्रॉफ़िट withdrawal की बता करे तो आप कम से कम 35 $ की राशि withdraw कर सकते हो उस से कम आप withdraw नहीं कर सकते। यानि आपको कम से कम 35 $ का प्रॉफ़िट कमाना होगा तब ही आप withdraw कर पाओगे।
ट्रेडिंग करते वक्त सावधानी रखे ?
जैसा की मैंने आपको बता या है की crypto मार्केट काफी riskey है। ये आपको zero से hero या hero से zero भी बना सकते है अगर आप सही तरीके से खेले तो।
ट्रेडिंग करने से पहले मार्केट को अस्छे तरीके से परखे ओर ट्रेड करे,अगर थोड़ा भी प्रॉफ़िट आपको मिलता है तो तुरंत ट्रेड बंद करदे। कुछ ऐसे coin है जो आपको सही प्रॉफ़िट देते है उनका सही तरीके से अभ्यास करे। stop loss लगाना न कभी न भूले ओर take profit का भी इस्तेमाल करे।
अगर आप बार बार लॉस होते जाते हो तो कृपया कुछ समय के लिए ट्रेड बंद करदे ताकि हारा हुआ कमाने के चक्कर मे बचा हुआ न चला जाए। अगर नसीब ने आपका साथ दिया तो आप कम समय मे कामयाबी हासिल कर सकते हो।
दोस्तो मेरा नाम प्रशांत पाटिल है।मे इस ब्लॉग का लेखक हु ओर पार्टटाइम ब्लॉगर हु ओर मुझे लिखना बेहद पसंद है।मे इस ब्लॉग के जरिये share market,crypto currency,online job,business ideas के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी साझा करना चाहता हु। मे आपसे ये वादा करता हु की मेरा ब्लॉग पढ़ने के बाद आपको काफी फाइदा होगा।
|| वंदे मातरम ||